गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के ऑकड़े तैयार किये जाते है जिससे उत्पादन की सटीक जानकारी प्राप्त की जाती है। क्राप कटिंग के प्रयोग के आधार पर ओलावृष्टि, भारी वर्षा एंव अन्य नुकसान से फसलों की बीमा की राशि निर्धारित की जाती है। इसी क्रम में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी गाजीपुर द्वारा ग्राम अकरमपुर उर्फ बंजारीपुर विकास खण्ड सदर गाजीपुर के कृषक केदार यादव पुत्र श्री सीता राम यादव के खेत पर उपस्थित रहकर गेहूँ फसल की क्राप कटिंग कराया गया। क्राप कटिंग के समय उप कृषि निदेशक गाजीपुर, तहसीलदार सदर, अपर सांख्यिकी अधिकारी गाजीपुर, नायब तहसीलदार, कानूनगो, जिला समन्वयक फसल बीमा, ग्राम प्रधान के अलावा ग्रामवासी उपस्थित थे। क्राप कटिंग के समय 10X 10X 10 मी० क्षेत्रफल का चयन किया गया था। चयनित क्षेत्रफल में 22.72 किग्रा उपज प्राप्त हुआ। यह भी अवगत कराया आवश्यक होगा कि क्राप कटिंग के परिणाम के आधार पर ही जनपद में बीमा कम्पनी द्वारा किसानो को प्रतिपूर्ति प्रदान की जाती है तथा आगे रणनीति तैयार की जाती है। जिलाधिकारी द्वारा वहां पर उपस्थित कृषको को संचारी रोगो से बचाव के तरीको को बताया गया तथा कृषि विभाग द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान पर संकर बाजरे का बीज वितरण भी कराया गया। जनपद में श्रीअन्न की खेती को बढावा देने के लिए सरकार द्वारा किसानों को अनुदान पर बाजरे की बीज वितरण कराया जा रहा है। रिपोर्ट - स्टेट ब्यूरो चीफ संदीप गुप्ता 151046122
