मध्य प्रदेश ग्वालियर । जब से मेरठ में सौरभ राजपूत कांड हुआ है तब से पति-पत्नी के बीच अजीब सा खौफ छाया हुआ है। मंगलवार को ग्वालियर एसपी की जनसुनवाई में पहुंचे एक युवक ने अपनी जान को पत्नी से ही खतरा बताया है। उसका कहना है कि 5 महीने पहले पत्नी पूजा जोशी अपनी दोनों मासूम बेटियों को छोड़कर घर से सोने चांदी के जेवर और दो लाख रूपए लेकर मायके में डेरा डाले हुए हैं । पति अनिल जोशी जब पूजा को लेने उसके घर सत्यनारायण की टेकरी पहुंचा, तब पत्नी ने उसे डरा धमका कर भगा दिया और कहा कि आइंदा उसे वो लेने आया तो अंजाम बुरा होगा। पति अनिल जोशी डबरा का रहने वाला है और उसने जनसुनवाई में पुलिस अधिकारियों को पत्नी की कई लोगों से मोबाइल चैट भी दिखाई है ।जिसमें वह कई लोगों से संबंध रखती हुई नजर आ रही है। पति अनिल जोशी का कहना है कि उसकी शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में पूजा के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय तक पूजा ठीक-ठाक रही ।उसने दो बेटियों को भी जन्म दिया लेकिन बाद में अपने ट्रक ड्राइवर पति से वह नाखुश रहने लगी और इस बीच उसके कई लोगों से संपर्क बन गए। फेसबुक इंस्टाग्राम और अन्य संचार माध्यमों से उसने लोगों के साथ अपने संबंध बनाए अब यही लोग पूजा को भ्रमित कर अनिल से संबंध खत्म करने की सलाह दे रहे हैं। अनिल को डर है कि उसका भी हश्र कहीं मेरठ की मुस्कान रस्तोगी और सौरभ राजपूत जैसा नहीं हो। जिसमें मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत के 15 टुकड़े किए और उसे एक प्लास्टिक के ड्रम में पैक कर दिया। इस मामले में महिला थाना प्रभारी का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद दोनों पक्षों को बुलाकर समझाईश दी जाएगी। हैरानी की बात यह है कि कुछ रोज पहले ही पूजा ने अपने पति के खिलाफ प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है। लेकिन पति का कहना है कि वह उसे बिल्कुल प्रताड़ित नहीं करता है उल्टे पत्नी की प्रताड़ना से वह भयभीत है। देखे ग्वालियर से डिस्ट्रिक इंचार्ज पोर्टल सोनू कौसल की रिपोट 151170168
बाइट-अनिल जोशी,पीड़ित युवक
बाइट-दीप्ति तोमर,महिला थाना प्रभारी,ग्वालियर
20250401174404646387285.mp4
20250401174427897782786.mp4
20250401174439164350330.mp4
