अहिरोरी/हरदोई। सूबे के मुखिया की मंशा है शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में गंदगी न पनपने पाए हर ग्रामवासी के घर तक आवागमन के तहत रोड घर से निकल वाले पानी के लिए नाली या नाला निर्माण कार्य कराया जाए। जिस पर केंद्र राज्य सरकार लाखों रुपए खर्च कर सरकार का स्वच्छ भारत मिशन अभियान का सपना साकार हो सके। लेकिन ऐसा धरातल पर होता नजर नहीं आ रहा।बता दें विकास खंड अहिरोरी ग्राम पंचायत अठौवा में मनरेगा के तहत हो रहे नाली नवनिर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है वहां के ग्रामीण मीनू तिवारी, मुन्नी देवी,जय नारायन,भगवान बक्स,सत्य प्रकाश तिवारी,रामशरण,नीरज,जयराम, संतराम,रोहित सहित दर्जनों ग्रामीणों हो रहे नाली नवनिर्माण कार्य को लेकर नाराजगी जताई बताया है वहां के जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते नाली निर्माण कार्य में घटिया किस्म की सामग्री लगाई जा रही है। पीला ईट डस्ट बालू का उपयोग हो रहा है मौके पर लाल मोरंग मौजूद नहीं है। सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है यह आज बनकर तैयार होगी कल टूट जाएगी जिसका खामियाजा हम भोले भाले ग्रामीण को झेलना पड़ेगा। इसका जिम्मेदार कौन होगा। ग्रामीणों की मांग है नाली निर्माण कार्य मानक तरीके से कराया जाए। उपरोक्त मामले पर प्रधान व खंड विकास अधिकारी से संपर्क साधना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। कार्य करवा रहे ठेकेदार ने बताया कार्य मनरेगा के तहत करवाया जा रहा है 300 मीटर नाली निर्माण कार्य होना है। में मौके पर गया हूं कार्य ठीक हो रहा है। नाली के नीचे बेड में पीला ईट लगाई गई है। ब्लॉक पर बैठे मनरेगा का कार्य देख रहे धर्मेंद्र से मामले पर बात की गई उनके मुताबिक पक्के काम की आईडी अभी अप्रूव्ड नहीं हुई है पुरानी भले हो। मामले पर सहायक विकास अधिकारी मेवालाल ने बताया यह कार्य क्षेत्र पंचायत या मनरेगा के तहत हो रहा है यह पत्रावली देखकर ही बता पाएंगे अगर मानक विहीन कार्य हो रहा है मौके पर जाकर देखते हैं। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक इंचार्ज डेली पियूष तिवारी 151131881
