फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया झज्जर बेरी ! धर्मनगरी बेरी में चल रहे माता भीमेश्वरी देवी के चैत्र नवरात्र मेले में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की खासी भीड़ माता दर्शन के लिए उमड़ रही है। प्रशासन द्वारा उपायुक्त प्रदीप दहिया के दिशा निर्देशन में आवश्यक तैयारियां की गई हैं। मंगलवार को एसडीएम रेणुका नांदल ने माता भीमेश्वरी देवी के दर्शन कर मेले से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं बारीकी से जायजा लिया। एसडीएम रेणुका नांदल ने मेला परिसर में स्थित ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेले के दिनों में मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के साथ सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाए तथा श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई व मोबाइल शौचालयों तथा पेयजल आदि की पूरी व्यवस्था उपलब्ध रहे। उन्होंने मेले में सफाई व्यवस्था बनाएं रखने के लिए सभी कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए। साथ ही सभी श्रद्धालुओं का आह्वान करते हुए मेला परिसर में सफाई व्यवस्था बनाएं रखने की अपील की।
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान अगर किसी श्रद्धालु को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होती है तो प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग की मंदिर परिसर में मेडिकल पोस्ट स्थापित की गई है, जहां से श्रद्धालु उपचार ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार बुधवार 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक माता भीमेश्वरी देवी का मुख्य मेला लगेगा। नवरात्र मेला के दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक इंतजाम किये जा रहे हैं। मेला में विशेषकर छठ, सप्तमी और अष्टमी के दिन मां भीमेश्वरी देवी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है,जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसडीएम ने कहा कि माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में प्रत्येक श्रद्धालु को व्यवस्था अनुरूप माता के दर्शन हो सकें, इसके लिए प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।
मेले में नवजात शिशुओं के मुंडन लिए 51 रुपए शुल्क निर्धारित
एसडीएम ने बताया कि देवी मंदिर में नवजात शिशुओं के मुंडन उपरांत दर्शन करने की परंपरा है,जिसका श्रद्धालुओं द्वारा बखूबी निर्वहन किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों के मुंडन संस्कार के लिए केवल 51 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। निर्धारित राशि से ज्यादा शुल्क वसूलने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
मेले में इन नम्बरों पर श्रद्धालुओं को मिलेगी आवश्यक सहायता माता भीमेश्वरी देवी नवरात्र मेले के चलते श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं, इन नम्बरों पर काल करने पर तुरंत मदद मिलेगी। एसडीएम रेणुका नांदल ने बताया कि मेला परिसर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि मेला नियंत्रण कक्ष में पुलिस सहायता के लिए 01251-297683 नम्बर जारी किया गया है,जिस पर श्रद्धालुओं को 24 घंटे पुलिस सहायता उपलब्ध होगी,जबकि गुमशुदगी व खोया पाया सामान की सूचना के लिए 01251-296950 नम्बर स्थापित किया गया है,सफाई व्यवस्था से जुड़ी जानकारी देने के लिए 01251-296977 नम्बर पर श्रद्धालु काल कर सकते है। फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया एरिया रिपोर्टर बेरी अमित कुमार 151170914
