फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया अलीराजपुर । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार एवं जिला कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन में, जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ , 30 मार्च 2025 को चैत्र वर्ष प्रतिपदा नववर्ष के शुभ अवसर पर किया गया। यह अभियान 30 मार्च से 30 जून 2025 तक चलेगा, जिसका उद्देश्य प्रदेश में जल स्रोतों का संरक्षण और संवर्धन करना है।
विकासखंड जोबट की ग्राम पंचायत वांझाबायडा में, श्रमदान के माध्यम से चेक डैम की सफाई की गई एवं जमी हुई गाद को हटाकर जल संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए गए। साथ ही, स्वच्छता अभियान के तहत परिसर की सफाई भी की गई, जिससे जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित हो सके। निकटवर्ती ग्राम उंडारी में, 55 बोरियों का उपयोग करके एक बोरी बांध का निर्माण श्रमदान द्वारा किया गया।विकासखंड भाबरा के ग्राम करेती में, पटेल फलिया तालाब की सफाई की गई। इसी प्रकार, विकासखंड कट्ठीवाड़ा के ग्राम नानीबार में स्थित चार्टलेश्वर महादेव मंदिर के पास सुंदरा नदी की सफाई की गई। विकासखंड उदयगढ़ में, ग्राम पंचायत कानाकाकड़ के ग्राम अकोली में श्रमदान के माध्यम से अकोली माता मंदिर के कुंड की सफाई की गई एवं जमा हुई गाद निकाली गई। विकासखंड सोंडवा में, अनखड़ नदी के पास सफाई की गई, जिसमें सभी ग्रामवासियों को पानी की बूंद-बूंद बचाने का संकल्प दिलाया गया। इस अभियान में नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, सीएमसीएलडीपी, छात्र-छात्राएं, परामर्शदाता, स्वैच्छिक धार्मिक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संगठन ग्रामीणजन एवं विकासखंड समन्वयक सहित अनेक जागरूक नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जल संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की। यह जानकारी दीपक जगताप जिला समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, जिला अलीराजपुर द्वारा दी गई। फास्ट न्यूज इंडिया डिस्ट्रिक इंचार्ज अलीराजपुर यल बघेल 151172231