फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के छीत्तमपुर नेपाली माता मंदिर पर अजय सेवा समिति द्वारा हवन-पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि अजय सेवा समिति हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहती है।
उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों का सहयोग समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, और समिति 24 घंटे उनके सहयोग के लिए तैयार है। कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों के साथ कई गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित रहे।
समारोह में छित्तमपुर ग्राम प्रतिनिधि अनिल सिंह, मनोज सिंह, मेवालाल खरवार, जयकुमार चौबे, जीउतराम, राजीव विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, भुलन गोंड, नथुनी राम, शुभम सिंह (बरथरा खुर्द), देवेंद्र कुमार सिंह (हडियाडीह), जिउत सेठ (मुनारी बाजार), संजीव कुमार (चिरईगांव), रमेश श्रीवास्तव, पप्पू राम (कैथी मारकंडे धाम), आलोक कुमार, अजय कुमार गुप्ता, सुरेंद्र खरवार, वीरेंद्र कुमार पांडेय, अतुल कुमार चौबे, सर्वेश कुमार चौबे, विजय कुमार खरवार सहित अन्य लोगों को सर्वोच्च सेवा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। देखे चौबेपुर से रिपोर्टिंग इंचार्ज लईक आफताब 151166686
20250401160617954835486.mp4
20250401161128450873520.mp4
20250401161209407720687.mp4
