फास्ट न्यूज़ इंडिया गुरुग्राम: पटौदी चौक के पास लेबर चौक पर काम की तलाश में खड़े एक श्रमिक की सोमवार दोपहर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। शिवाजी नगर थाना पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।मृत श्रमिक की पहचान मूल रूप से रेवाड़ी के ढाणी कोल्हाना गांव निवासी 29 वर्षीय अमित के रूप में की गई। इनके भाई ने शिवाजी नगर थाने में अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया। भाई ने बताया कि अमित गुरुग्राम के पटौदी चौक के पास रहकर श्रमिक का काम करते थे।आरोपित कार सवार ने अमित से की मारपीट
सोमवार सुबह वह काम की तलाश में लेबर चौक पर गए थे। आसपास के लोगों ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे कार से एक व्यक्ति श्रमिकों को काम के लिए लेने के लिए आया। इसी दौरान उस व्यक्ति से अमित की बहस हो गई। आरोपित कार सवार व्यक्ति ने अपने अन्य साथियों को मौके पर बुलाकर अमित से मारपीट की। बेहोश होने पर आरोपित वहां से फरार हो गए। डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज चैनल गुरुग्राम हरिओम की रिपोर्ट
