बिहार गया। टेकारी जहां आज जिला प्रशासन ने पर्यटक स्थल केसपा मे आयोजित किया गया कार्यक्रम जिसमे पहुंचे जीतन राम मांझी, और डॉ प्रेम कुमार और sdm tekari सुजीत कुमार डीएसपी सुशांत कुमार चंचल, तमाम पंचायत के मुखिया पंच सरपंच इस कार्यक्रम मे महागठबंधन के नेता सांसद सुरेंद्र यादव, अभय कुशवाहा के साथ एक दर्जन बिहार सरकार के मंत्री तथा dm,D.I.G,ko आमंत्रित किया गया था परंतु किसी मंत्रियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। सभी पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम को नजर अंदाज किया। और इस कार्यक्रम आयोजित करने के लिए संपर्क सूत्रों से पता चला कि बीस लाख रुपए इस कार्यक्रम करने के लिए मिला था ज्ञात हो कि प्रशासन ने पर्यटक स्थल केसपा की जनता से लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड पदाधिकारी थाने के कर्मचारी समेत पहुंचे पत्रकार को भी किसी प्रकार सम्मान नहीं मिला । मंच जिला प्रशासन का था या दलगत राजनीति का था । चुकी मंत्री ने मंच से विधायक अनिल कुमार को एक बार फिर लाने के लिए प्रलोभन तक दे दिया, कहा कि टेकारी से लारी भाया कुरथा, तक डबल सड़क बनाने की जरूरत पर बल दिया ।। एन डी ए के घटक दल लोजपा, र, के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह को भी मंच पर नहीं जगह मिली । देखिए टेकारी से रिपोर्टिंग इंचार्ज चैनल अजय कुमार सिंह की रिपोर्ट 151172480


20250401095139562481568.mp4
20250401102724538847485.mp4