राजस्थान झालावाड़। खानपुर काली तलाई तिराहे पर पूर्व संसदीय सचिव मंत्री नरेंद्र नागर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का भव्य स्वागत किया गया। मंत्री ने काली तलाई बालाजी के दर्शन करके खानपुर मुख्य बाजार में रोड़ शो करते हुए मीणा समाज के मत्स्य भगवान के मंदिर में पहुंचे। समाज द्वारा मत्स्य जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था जिसमें शामिल हो कर समाज के लोगों को संबोधित किया गया। देखे झालावाड़ से डिस्ट्रिक इंचार्ज चैनल महावीर नागर की रिपोट 151114178

20250401091906654520226.mp4