उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर। बाजपुर मे मुंडिया पिस्तौर स्थित ईदगाह में ईद-उल-फितर शांतिपूर्ण तरीके से नमाज़ अदा कर भाईचारे का दिया संदेश। आपको बता दें कि पूरे देश में ईद-उल-फितर का पवित्र पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बाजपुर में भी शांतिपूर्ण माहौल और आपसी सौहार्द के साथ ईदुल फितर पर्व मनाया गया। इस खास मौके पर मुंडिया पिस्तौर स्थित ईदगाह में बड़ी संख्या में नमाजियों ने ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। वही इमाम अमीर अहमद ने कहा कि ईद-उल-फितर पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया है और भाईचारे का संदेश दिया है। इस दौरान नमाजियों ने देश में भाईचारे, एकता और तरक्की के लिए खुदा से दुआएं मांगीं। ईद-उल-फितर का यह पर्व रमजान के पवित्र महीने के बाद खुशियों का संदेश लेकर आता है। मुंडिया पिस्तौर स्थित ईदगाह में नमाज अदा करने आए नमाजियों ने इस बार भाईचारे और एकता का एक खूबसूरत संदेश दिया। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर न केवल ईद की बधाइयां दीं, बल्कि देश में अमन-चैन और सौहार्द की कामना भी की। इस मौके पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखा गया। और केलाखेड़ा सुल्तानपुर पट्टी,गांव बाजपुर,ग्राम कनोरी में भी ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।ईद के इस पवित्र अवसर पर प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। ईदगाह और आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। ताकि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो। पुलिस की मौजूदगी ने नमाजियों को एक सुरक्षित माहौल प्रदान किया, जिससे वे पूरे मन से नमाज अदा कर सके। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन के इन प्रयासों की सराहना की। इस दौरान सीओ विभव सैनी भी सुरक्षा-व्यवस्था का जायज़ा लेते रहे। इस अवसर पर पालिकाअध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते भी ईदगाह पहुंचे। उन्होंने नमाज अदा करने आए लोगों से गले मिलकर ईद की बधाई दी और सभी के साथ इस खुशी के पल को साझा किया। गित्ते की मौजूदगी ने इस अवसर को और खास बना दिया। उन्होंने इस मौके पर देश में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने की बात कही और सभी से मिलजुल कर त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ईद का यह त्योहार एक बार फिर एकता और सौहार्द का प्रतीक बनकर सामने आया। इस अवसर पर नमाजियों ने न केवल अपने परिवार और दोस्तों के साथ खुशियां बांटीं, बल्कि देश की तरक्की और भाईचारे के लिए दुआएं भी मांगीं। देखे बाजपुर से रिपोर्टिंग इंचार्ज मोहम्मद शहीद की रिपोर्ट 151110606

20250331215732575358471.mp4
20250331215807693126207.mp4