बाराबंकी। रोडवेज से अनुबंधित बसों में फर्स्ट एड बाक्स, अग्निशमन यंत्र, दुरुस्त सीटें, लाइट व स्पीड गवर्नर आदि नहीं है तो ऐसी बसों का संचालन रोका जाएगा। एआरएम ने अनुबंधित बसों की जांच कर संचालकों बस को दुरुस्त कराने के लिए निर्देश दिए हैं। चेतावनी दी है कि तय समय में बस फिट नहीं मिली तो उसका संचालन रोक दिया जाएगा। शीर्षक- बसों में नहीं जख्मों पर मरहम लगाने की दवा... से अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद एआरएम ने 13 बिंदुओं पर बसों की जांच शुरू कर दी है। शनिवार शाम तक एआरएम जमीला खातून ने केंद्र प्रभारी एके अवस्थी के साथ बसों की जांच की। बसों में कमी पाए जाने पर 23 बस संचालकों को तीन दिन का समय दिया है। एआरएम ने कहा कि बसों में होने वाली तकनीकी खामियों को दूर कर लिया जाए। बताया कि यात्रियाें की सुविधा व सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। जो बस पूरी तरह है फिट रहेगी, वही संचालित होगी।