चैत नवरात्र के पहले दिन बाराबंकी में एक नई शैक्षिक क्रांति की शुरुआत हुई। मौका था रविवार को लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर शहर के निकट असेनी के पास स्थित वेदम वर्ल्ड स्कूल की मेगा लांचिंग का। प्रदेश सरकार के दो मंत्री, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में मौजूद शिक्षाविद व अभिभावक इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। वेदम स्कूल के शुभारंभ को लेकर सुबह से ही उत्सव का माहौल था। स्कूल परिसर जगमगा रहा था। कार्यक्रम शुरुआत प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग सशक्तिकरण राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप व भाजपा की प्रदेश महामंत्री व पूर्व सांसद प्रियंका रावत द्वारा की गई। दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने इस स्कूल का भ्रमण किया और मॉडल का लोकार्पण कर विधिवत लांचिंग की। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और नृत्य गणेशा के साथ हुई। कलाकारों ने कथक और भारतीय पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। शाम को बच्चों ने सात्विक और वैदिक पारंपरिक परिधान पहनकर मां भगवती की स्तुति वंदना की। कार्यक्रम में स्कूल के सह-संस्थापक आईआईटीयन निखिल जैन और आदित्य गोयल ने भी भाग लिया। साथ ही अमर उजाला अकादमिक उत्कृष्ट विभाग की ऋषिका शर्मा और विद्यालय की प्रधानाचार्या उमा जोशी ने विद्यालय के उद्देश्यों और दृष्टिकोण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उद्घाटन के मौके पर एक विशेष वीडियो भी लॉन्च किया गया, जिसमें विद्यालय की प्रमुख विशेषताओं और भविष्य की योजनाओं को दिखाया गया।
कठपुतली, मैजिक व पपेट शो में मस्त हुए बच्चे इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। कठपुतली शो, मैजिक शो और पपेट शो ने बच्चों और अभिभावकों को गहरी छाप छोड़ी। बच्चों के लिए आकर्षक झूले, बाउंसी और गेम्स का आयोजन किया गया, जिससे उन्होंने पूरा आनंद लिया। स्कूल में बच्चों के लिए कई म्यूचुअल खेलों की व्यवस्था की गई थी, जिनमें जॉइंट लूडो, बोलिंग, गन शूटिंग गेम जैसे दिलचस्प खेल शामिल थे। बच्चों ने इन खेलों में भाग लेकर और उत्साह के साथ अपने समय का आनंद लिया। प्रेरणादायक है वेदम स्कूल की शिक्षापद्धति : नरेंद्र कश्यप
राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने भी कहा, कि वैदिक शिक्षा वह माध्यम है, जो किसी भी व्यक्ति को विश्व स्तर पर पहचान दिला सकता है। स्वामी रामभद्राचार्य इस बात प्रमाण हैं। दो साल की उम्र में दृष्टिबाधित होते हुए उन्होंने सैकड़ों पुस्तकें लिख डाली। वेदम स्कूल का मॉडल व शिक्षा पद्धति प्रेरणादायक है, यह पूरी दुनिया में अमर उजाला द्वारा किए गए प्रयासों का प्रमाण है। सांस्कृति को संरक्षित करेगा वेदम वर्ल्ड स्कूल : सतीश शर्मा राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि वेदम वर्ल्ड स्कूल न केवल उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करेगा, बल्कि यह हमारे वेदों और सांस्कृतिक परंपराओं को संरक्षित करते हुए छात्रों को एक नई दिशा देगा। यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा। अमर उजाला का यह प्रयास शिक्षा के क्षेत्र में एक कई क्रांति लाएगा। नवरात्र की धार्मिक आस्था का संगम नवरात्र के पहले दिन, समारोह में आए सभी अभिभावकों और अतिथियों को फलाहार कराया गया। साथ ही, भजन और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ, जिससे एक आध्यात्मिक वातावरण बना और उपस्थित सभी लोग धार्मिक आस्था से जुड़े।