फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया हरदोई में ईद की धूमः ईदगाह और मसाजिद में हजारों ने अदा की नमाज, अमन-चैन की दुआएं मांगी हरदोई में ईद का त्योहार भव्य और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। सुबह 7 बजे ईदगाह में सामूहिक नमाज का आयोजन हुआ। इमामत आफताब आलम मजहरी साहब ने की। मौलाना अफजलुर्रहमान साहब ने तकरीर पेश की। जामा मस्जिद में मुफ्ती वकील साहब ने नमाजियों को नमाज अदा कराई। बिलग्राम, मल्लावां, संडीला, कोथावां, शाहाबाद, हरियावां, गोपामऊ और पिहानी समेत सभी कस्बों में नमाज का आयोजन हुआ।एसपी नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई। नमाज के बाद मुस्लिम समाज ने गरीबों और जरूरतमंदों को दान दिया। ईदगाहों और मस्जिदों के बाहर मेले जैसा माहौल बना। बच्चों और बड़ों ने सेवईं, मिठाइयों और खिलौनों की खरीदारी की। लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। शहर के गणमान्य लोग, प्रशासनिक अधिकारी और धर्मगुरु भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी ने समाज में एकता और भाईचारे का संदेश दिया। फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया थाना रिपोर्टर हरदोई सुधीर सिंह 151186963
