फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
योगी सरकार की आठ साल की उपलब्धियां गिनाने के बाद चाय की चुस्की लेने के लिए ब्लॉक परिसर में आग्रह पर रुके विधायक विजयपाल आढ़ती से एडीओ पंचायत ने जमकर अभद्रता की। इस दौरान विधायक को खरी-खोटी भी सुनाने लगे, जिस पर हंगामा हो गया। मामले में विधायक ने जिलाधिकारी को फोन कर जानकारी दी। डीएम ने सीडीओ को जांच सौंप दी। शाम के समय एडीओ का हापुड़ से गढ़ के लिए स्थानांतरण कर दिया गया। मामले में निलंबन की कार्रवाई के लिए लखनऊ मुख्यालय को पत्र भी भेजने की तैयारी है। प्रदेश सरकार द्वारा हर जिले में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत बृहस्पतिवार को जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग पत्रकार वार्ता के कार्यक्रम रखे गए। तीनों विधायकों ने पत्रकारों से वार्ता की। हापुड़ विधानसभा क्षेत्र की पत्रकार वार्ता का आयोजन ब्लॉक परिसर में किया गया। पत्रकार वार्ता खत्म होने के बाद कुछ लोग चले गए। इसी बीच बीडीओ श्रुति सिंह ने विधायक से चाय पीने का आग्रह किया। पहले तो विधायक ने दूसरे कार्यक्रम में जाने की बात कही और आगे चल दिए, लेकिन इसी बीच बीडीओ ने फिर से विधायक से आग्रह किया। इस पर विधायक ने हामी भर दी। इसी बीच वहां मौजूद एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना ने चाय-नाश्ते को लेकर कुछ शब्द कहे, जिस पर हंगामा शुरू हो गया। विधायक ने खराब व्यवहार की बात कही तो फिर एडीओ पंचायत ने पलटकर जवाब दिए। गहमा-गहमी के बीच कुछ लोग पकड़कर एडीओ पंचायत को ले गए। नाराज विधायक ने पूरे प्रकरण पर बीडीओ को भी फटकार लगा दी और गाड़ी में बैठकर वहां से चले गए। विधायक ने यह कहा
पत्रकार वार्ता के बाद बीडीओ ने चाय पीने के लिए आग्रह किया था। इसी बीच एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना ने बदतमीजी शुरू कर दी। कहा कि, कुछ देर पहले ही तो चाय पिलाई थी, इतनी बार तो मैं राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी चाय नहीं पिलाता। साथ ही मुझे भी गलत शब्द कहने लगे। यहां तक कि हाथापाई करने का भी प्रयास किया गया। मामले में जिलाधिकारी से शिकायत की है। - विजयपाल आढ़ती, विधायक सदर
विधायक अपने सम्मान पर ले गए
नाश्ते को लेकर कुछ बात हुई थी। इसे विधायक सदर अपने सम्मान पर ले गए। इस प्रकार का कोई प्रकरण नहीं था, जिससे कि किसी को ठेस पहुंचती। - बिशन सक्सैना, एडीओ पंचायत
एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना ने असंवैधानिक बातचीत की
कार्यक्रम के दौरान एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना ने असंवैधानिक वार्तालाप किया, जिस पर विधायक द्वारा शिकायत की गई। मामले का संज्ञान लेकर एडीओ पंचायत का स्थानांतरण हापुड़ से गढ़ विकास खंड के लिए किया गया है। निलंबन की कार्रवाई के लिए लखनऊ मुख्यालय को पत्र भेजा जा रहा है। - हिमांशु गौतम, सीडीओ
प्रदेश में कानून का राज कायम
विधायक विजयपाल आढ़ती ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि आठ वर्ष पहले यदि उत्तर प्रदेश को कोई जानता था तो अपराध की नगरी और अपराध की पाठशाला के नाम से जानते थे, लेकिन आज प्रदेश की तस्वीर बिल्कुल बदल चुकी है। कोई भी अपराधी अपराध करता है तो उसको तत्काल दंड देने का काम योगी सरकार कर रही है। आज प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। इस दौरान मीडिया प्रभारी सुयष वशिष्ठ भी मौजूद रहे।
