देवरिया । जनपद में ईद-उल-फित्र का पावन पर्व हर्षोल्लास, सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ इस अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सतत भ्रमणशील रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जिले के विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नमाज़ अदा की, जो पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न हुई।
प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं की समीक्षा करते रहे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ईदगाहों और प्रमुख मस्जिदों में नमाज़ अदा करने के बाद लोगों ने आपस में गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी शहर के बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर चहल-पहल बनी रही, जिससे पर्व की रौनक और बढ़ गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों को ईद-उल-फित्र की हार्दिक शुभकामनाएं दीं । उन्होंने कहा कि यह त्योहार प्रेम, भाईचारे और एकता का प्रतीक है। साथ ही, उन्होंने लोगों से सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की।
प्रशासन एवं पुलिस की मुस्तैदी तथा आम जनता के सहयोग से जनपद में ईद का त्योहार पूरी गरिमा, शांति और उल्लास के साथ संपन्न हुआ इस दौरान एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह, एसडीएम/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, सीओ संजय रेड्डी, तहसीलदार सदर केके मिश्रा मौजूद रहे। रिपोर्ट - रिपोर्टिंग इंचार्ज राकेश कुमार श्रीवास्तव 151131275
