मध्य प्रदेश भिण्ड। रमजान का पवित्र महिना के चलते आज मुस्लिम भाइयों के द्वारा ईद उल फितर की नवाज अदा करने के वाद एक दूसरे से गले मिले और शुभकामनाए दी। परन्तु गोहद नगर में वक्फ कमेटियो के आपसी विवाद की स्थिति को देखते हुए गोहद की जामा मस्जिद में ईदउल फितर की नवाज अदा करने से वक्फकमेटी के अध्यक्षो के द्वारा रोका गया है। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कईयो वर्षो से ईदउल फितर की जामा मस्जिद में नवाज अदा नहीं की गई अन्य और मस्जिदों में ईदउल फितर की नवाज अदा की जाती थी प्रशासन के आला अधिकारियो के द्वारा नवाज अदा करने वाले सभी भाईयो को समझाते हुए बताया गया कि आप लोग अभी तक ईदउल फितर की नवाज अदा करते हो वही नवाज अदा करे विवाद की स्थिति पैदा न होने दे देखे भिण्ड से डिस्ट्रिक इंचार्ज मैगज़ीन कपिल त्रिपाठी की रिपोर्ट 151186615
वाइट : एसडीएम परागजैन गोहद
वाइटः सौरव कुमार एसडीओपी गोहद
वाइटः मुस्लिम भाई

20250331193141348782020.mp4

20250331193246628258768.mp4
20250331193507537105163.mp4
20250331193623328326401.mp4
20250331193650571128378.mp4
20250331193940647651505.mp4