पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुरपुलिस टीम द्वारा पर मु0अ0सं0 0167/2021 धारा 120बी/419/420/467/468/471/406/504/506 भादविसे संबंधित वांछित अभियुक्तदिनेश भारती उर्फ पेण्टर पुत्र स्व0 राम अवतार निवासी बी 3/307 शिवाला घाट थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र 45 वर्ष को दिनांक 26.03.2025 को समय करीब 07.10 बजे अग्रवाल तिराहे के पासथाना भेलूपुर से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया जिसका दाखिला नियमानुसार थाना भेलूपुर के रो0आम में किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
घटना का विवरण:-वादी मुकदमाद्वारा लिखित तहरीर दी गयी थी कि अभियुक्त द्वारा षडयन्त्र एवं कूटरचना कर फर्जी दस्तावेज तैयार करके प्रार्थी से 14,000,00/ रूपया कम्पनी में जमा कराने के नाम पर ले लेना पैसा वापस मांगने पर गाली गुप्ता देते हुए जान माल की धमकी देने के सम्बन्ध मेंपंजीकृत कराया गया।मु0अ0सं0 0167/2021 धारा 120बी/419/420/467/468/471/406/504/506 भादवि
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-दिनेश भारती उर्फ पेण्टर पुत्र स्व0 राम अवतार निवासी बी 3/307 शिवाला घाट थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र 45 वर्ष
संबंधित अभियोगः-मु0अ0सं0 0167/2021 धारा-120बी/419/420/467/468/471/406/504/506 भादवि थाना भेलूपुर कमि0 वाराणसी
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी कुशवाहाथाना भेलूपुर कमि0 वाराणसी
2. व0उ0नि0 घनश्याम मिश्रा थाना भेलूपुर कमि0 वाराणसी
3. का0 रवि मौर्या थाना भेलूपुर कमि0 वाराणसी
4. का0 चन्द्रशेखर मौर्या थाना भेलूपुर कमि0 वाराणसी