फ़ास्ट न्यूज इंडिया यूपी बुलंदशहर औरंगाबाद। अनामिका शुगर मिल में तैनात टेकनीशियन सोमवार तड़के बॉयलर से गिरकर घायल हो गया।अस्पताल लेकर पहुंचे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से गुस्साए परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को मिल के अंदर रखकर घंटो हंगामा किया।प्रदर्शनकारियों की मिल प्रबंधन से जमकर नोकझोक हुई।फिलहाल परिजन धरने पर बैठे हुए है।
बता दे कि औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव विसुंधरा निवासी शिवदयाल शर्मा का 50 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार शर्मा उर्फ कलवा निजी क्षेत्र की अनामिका शुगर मिल में टेकनीशियन के पद पर कार्यरत था। सोमवार तड़के तीन बजे सिरके का रिसाव रोकने के लिए वह बॉयलर पर चढ़ रहा था।इस दौरान पैर फिसलने से प्रेम कुमार शर्मा नीचे आकर गिर पड़े। मिल प्रबंधन ने तत्काल घायल कर्मचारी को बुलंदशहर के संस्कार हॉस्पिटल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को नोएडा के यथार्थ अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन सीधे शव को लेकर अनामिका शुगर्क मिल परिसर में घुस गए और मैन गेट तक जा पहुंचे और वहा हंगामा करने लगे।हंगामे की सूचना पर औरंगाबाद थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। परिजन शव को एंबुलेंस में रखकर मिल परिसर में धरने पर बैठ गए है।परिजनों ने मृतक के बेटे को मिल में नौकरी के साथ दो बेटियों की शादी करने के लिए मुआवजे की मांग की है। रालोद पश्चिम क्षेत्र के उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह लोधी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सात्वना दी है। साथ ही मिल प्रबंधन से मुआवजे देने की बात कही।
दो बार बंद कराई चैन,मिल प्रबंधन में मचा हड़कंप
प्रदर्शनकारियों ने जैसे ही फैक्टरी के मैन के अंदर घुसने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें अंदर घुसने से रोक दिया। तत्काल मैन गेट को छावनी में तब्दील कर दिया गया।बाद में उन्होंने जबरन चैन को रुकवा दिया। जिसके बाद गन्ने की पेराई बंद हो गई।इस पर मिल प्रबंधन में हड़कंप मच गया और आनन फानन में जीएम संजय मिश्रा प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया।इस दौरान प्रदर्शनकारियों की जीएम से नोकझोक हो गई। करीब आधा घंटे बाद चैन को चालू करा दिया गया। तब जाकर मिल प्रबंधन ने राहत की सांस ली।दोपहर दो बजे फिर से प्रदर्शनकारियों ने चैन बंद करा दी। इंस्पेक्टर ने एक घंटे बाद चैन चालू करा दी।
सिक्योरिटी गेट पर एंबुलेंस को रोकने का प्रयास
जैसे ही एंबुलेंस मिल के अंदर घुसी तो वहा सिक्योरिटी गेट पर थाना पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की कोई बात नही सुनी।पुलिस से नोकझोंक करते हुए सैकड़ों ग्रामीण मिल के अंदर दाखिल हो गए।
अनूपशहर विधायक_एसडीएम पहुंचे
दोपहर करीब तीन बजे अनूपशहर विधायक संजय शर्मा मौके पर पहुंचे।विधायक की सूचना पर एसडीएम सदर नवीन कुमार भी आ गए। जीएम कार्यालय में विधायक ग्रामीणों को लेकर मिल प्रबंधन और प्रशासन से बातचीत कर रहे है।
मिल प्रबंधन पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हुआ है। मुआवजे को लेकर कंपनी के निदेशक से बातचीत की जा रही है।
डॉक्टर तेजवीर सिंह ढाका,उपाध्यक्ष अनामिका शुगर मिल। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ सुनील कुमार 151044750
