फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
आगरा के आंवलखेड़ा में कक्षा 9वीं की छात्रा से छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर पहले उसके भाई फिर शनिवार शाम को छात्रा की बुआ को जूते से पीटा गया। सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित बुआ का वीडियो वायरल होने पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
परिजन का आरोप है कि दो महीने से क्षेत्र का ही विशाल धाकरे परेशान कर रहा है। स्कूल आते-जाते छेड़छाड़ करता है। छात्रा का भाई 27 मार्च को आरोपी के घर शिकायत करने गया तो उसकी पिटाई कर दी गई। भाई ने आंवलखेड़ा चौकी पर प्रार्थनापत्र दिया था, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
इधर, आरोपी के परिजन समझाैते का दबाव बनाने लगे। शनिवार शाम को छात्रा की बुआ को रास्ते में पकड़ लिया। आरोप है कि विशाल सिंह, कृपाल सिंह, श्याम सिंह और सुशांत धाकरे ने जूतों से पीटा। पुलिस के सामने भी आरोपी पक्ष धमकाते रहे। एसीपी एत्मादपुर पियूष कांत राय का कहना है कि केस दर्ज कर घायल महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।
आजाद समाज पार्टी ने किया ट्वीट
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद ने दलित छात्रा से छेड़छाड़ व बुआ की जूते से पिटाई की घटना के बाद एक्स पर पोस्ट किया। इसमें मुख्य आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। यह भी कहा है कि लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाया जाए।
दीवार पर भिड़ा दिया था सिर
पीड़ित बुआ का कहना है कि वह दलित हैं। आरोपी पक्ष लगातार धमकी दे रहे हैं। इससे परिवार में दहशत है। आरोपियों ने जूतों से पीटने के साथ ही सिर दीवार पर भिड़ा दिया था।
