फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
सोरोंजी। सीएम योगी आदित्यनाथ की तीन वर्ष पूर्व घोषणा पर सोरों जी को तीर्थस्थल का दर्जा देने के बाद पर्यटन विभाग क्षेत्र को संवारने का काम कर रहा है। परिक्रमा मार्ग पर भगवान वराह व तुलसीदास की मूर्ति लगाई जाएगी। इसके लिए चबूतरा तैयार किया जा रहा है। यूपी पर्यटन विभाग ने हरि की पौड़ी के तैलीय घाट मंदिर मार्ग पर मानस मंदिर वाले मोड़ पर भगवान वराह द्वारा हिरण्याक्ष का वध करते 6 फीट ऊंची मूर्ति लगाई जाएगी। इसके लिए चबूतरा बनाया जा रहा है। पर्यटक केंद्र के मुख्य द्वार के बाईं ओर खाली जगह पर पर्यटन विभाग ढाई फीट ऊंची तुलसीदास जी की मूर्ति स्थापित कर पार्क विकसित करेगा। पर्यटन अधिकारी धर्मेंद्र ने बताया कि मूर्तियों के निर्माण का काम अंतिम चरण में है, शीघ्र मूर्तियां स्थापित की जाएंगी।
