फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ थाने में तैनात दाहा गांव के हेड कांस्टेबल अंकुर राणा (37) की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। शनिवार को गांव में राजकीय सम्मान के साथ हेड कांस्टेबल का अंतिम संस्कार किया गया। दाहा निवासी अंकुर राणा वर्ष 2011 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे, वर्तमान में उनकी तैनाती हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ थाने में चल रही थी। तहेरे भाई सतेंद्र राणा ने बताया कि अंकुर के बड़े भाई शुभम राणा ने शुक्रवार शाम हाल जानने के लिए अंकुर राणा के पास फोन किया, लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद अंकुर के साथी को फोन कर कमरे पर भेजा तो कमरा अंदर से बंद मिला। कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा खोलकर देखा तो अंकुर कमरे में बेड पर मृत पड़े हुए मिले। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया। गांव में बेटे गर्वित ने मुखाग्नि दी। उनके परिवार में मां सुनीता, पत्नी नीशू, भाई शुभम, बेटा गर्वित हैं।
