फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
बिजनाैर जनपद के चांदपुर थानाक्षेत्र के गांव चौंधेड़ी में गुलदार ने हमला कर पिता पुत्र को घायल कर दिया। तीन दिन पूर्व भी गुलदार ने दो ग्रामीणों को हमला कर घायल कर दिया था। करीब एक माह पूर्व भी गांव की महिला की गुलदार के हमले से मौत हो गई थी। गांव में आंतक का माहौल बना हुआ है।
शनिवार को गांव चौंधेड़ी निवासी करतार सिंह अपने पुत्र के साथ खेत में गन्ना छोल रहे थे। अचानक गुलदार ने करतार सिंह पर हमला कर दिया। पिता पर गुलदार के हमले को देख पुत्र राहुल बचाने आया तो गुलदार ने उस पर भी हमला कर दिया। दोनों घायलों को सीएचसी स्याऊ पहुंचाया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बिजनौर रेफर कर दिया। तीन दिन पूर्व भी गुलदार ने गांव निवासी रईसुद्दीन व रीनू को भी हमला कर घायल कर दिया था। करीब एक माह पूर्व जंगल में चारा लेने गई महिला सुमन की भी गुलदार के हमले से मौत हो गई थी। करीब एक माह में हुई तीन घटनाओं से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति रोष है।
