बदायूं। नव संवत्सर चैत्र शुल्क प्रतिपदा की पूर्व संध्या पर भारतीय नववर्ष पर एक दिवसीय मेला का आयोजन बदायूं क्लब परिसर में हुआ। मेले में भारतीय संस्कृति की छटा देखने को मिली। नगर के स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। वहीं, स्वदेशी उत्पादों की खूब हुई बिक्री।
रिचा अशेष ने मंच पर 21 कन्याओं को नवरात्रि के अवसर पर पूजन कर उपहार दिए। कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुति बरेली की कलाकार वारणी शुक्ला ने संगीत के साथ अपनी चित्रकारी से सबका मन मोह लिया।
प्रांगण में बिसौली के नीरज मिश्रा व टीम द्वारा भव्य रंगोली बनाई गई। वहीं, विभिन्न सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से अपनी संस्कृति की जानकारी भी दी गई। वहीं, भारतीय नववर्ष मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा ब्रज क्षेत्र दुर्विजय सिंह शाक्य ने उद्घाटन किया। उनके साथ बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य, सूर्यप्रकाश वैश्य, डीसीबी चेयरमैन जेके सक्सेना, अशोक भारतीय, शारदेंदु पाठक रहे।