रामलीला मढ़ी में एक आयकर अधिवक्ता के तीन मंजिला मकान में शनिवार सुबह आग लग गई। जिसके चलते सामान जलकर राख हो गया। अग्निकांड के दौरान अधिवक्ता का परिवार मकान में फंस गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के परिवार को सकुशल बाहर निकाला और आग पर काबू पाया।
मकान मालिक मनोज जैन एडवोकेट ने बताया कि शनिवार सुबह सब लोग मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। तभी शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लग गई। नीचे लगी इस आग ने अचानक ही विकराल रूप ले लिया और दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। पत्नी और बेटी आग के बीच फंस गईं। यह देखकर स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई।
जिला अग्निशमन अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह 8:30 बजे 3 मंजिला मकान में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद तत्काल दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और कर्मचारियों को मौके पर भेजा। अग्निशमन अधिकारी केतन कुमार को साथ लेकर हम भी पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
तीसरी मंजिल पर फंसी महिला और उनकी बेटी को सकुशल बाहर निकाला। मनोज जैन ने बताया कि आग की लपटों में लाखों रुपये का सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए। अग्निशमन कर्मियों के अलावा मोहल्ले के सैकड़ों लोगों ने आग बुझाने में सहयोग किया।
सीढ़ी लगाकर बचाई मां-बेटी
तेजी से फैल रही आग की लपटों और धुएं में खुद को घिरता देख मां-बेटी छत पर चढ़ गईं। इनको बाहर निकालने का कोई रास्ता नहीं था। दमकल कर्मियों ने दूसरे मकान की छत से सीढ़ी लगाकर मां-बेटी को नीचे उतारा। अग्निकांड में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। मनोज जैन ने बताया कि भगवान की कृपा से हम लोग बच गए। दमकल कर्मियों ने काफी मेहनत की और मोहल्ले के लोगों ने भी साथ दिया।