बेनीगंज/हरदोई। कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र मे थानगांव,मंगलापुर, बरगदिया, पलिया राय सिंह, नगवा लालपुर भिठरिया, निबहा व पुरवा बाजीराव मे अज्ञात चोरो द्वारा सामान चोरी कर लिया गया था। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन मे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए त्वरित कार्यवाही करने के लिए बेनीगंज कोतवाल वीरेंद्र कुमार पंकज ने चौकी कोथावा प्रभारी विजय कुमार, एसआई विक्रांत शर्मा व टीम मे हेड कांस्टेबल रामबरन यादव,आशीष सिंह,अरुन कुमार पाण्डेय,राजेश पाल व कांस्टेबल अश्वनी कुमार, सदाकांत कृष्ण चंद्र यादव को रख जांच करवाकर क्षेत्र मे दबिश डलवा रहे थे। मुखबिर द्वारा शनिवार दोपहर को सूचना मिली कि निबहा व पुरवा बाजीराव के स्कूल मे चोरी करने वाले चोर व सामान रैपालपुर निवासी सूरज पुत्र नन्हके के घर मे रखा है। व सूरज का साथी संदीप सिंह पुत्र विनोद सिंह पुरवा बाजीराव भी बैठा हुआ है। पुलिस ने शनिवार शाम को दोनों चोरो को पकड़कर थाने लायी। चोर सूरज के घर मे 3 सिलेंडर, 2 गैस चूल्हा, एक एलसीडी टीवी, एक सोलर पैनल, एक स्टील कुकर, चालिस स्टील प्लेट, दो स्टील के डोंगे, एक बैग व घटना मे प्रयुक्त हथोड़ा राड व रिंच बरामद किया है।बेनीगंज थाने मे कड़ी पूछताछ करने पर पुलिस को दोनों आरोपियों ने निबहा व पुरवा बाजीराव के विद्यालयों मे हुई चोरी का गुनाह करना कबूल किया।बेनीगंज पुलिस ने रविवार दोपहर चोरी का खुलासा करते हुए आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया है। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक इंचार्ज डेली पियूष कुमार तिवारी 151131881
