पिछोर (शिवपुरी) 18 मार्च 2025 को ग्राम रजावन तहसील खनियाधाना में लगभग 15 नाव चालक सहित माताटीला डैम के अंदर बने सिद्धबाबा मंदिर पर दर्शन एवं पूजा-अर्चना हेतु गए श्रद्धालुओं की नाव पानी में पलटने से दर्दनाक मृत्यु हो गई थी जिस घटना को देखते हुऐ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा उक्त घटना की जांच हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी पिछोर शिवदयाल धाकड़ को मजिस्ट्रियल जाँच अधिकारी नियुक्त किया गया है।इस सम्बन्ध में पिछोर एसडीएम धाकड़ ने जानकारी देते हुऐ बताया किजिस किसी व्यक्ति को अथवा उक्त घटना से सम्बन्ध रखने वाले व्यक्तियों को उक्त कारणों के संबंध में कोई जानकारी, आपत्ति, सुझाव, दस्तावेज अथवा लेखी, मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह 07 दिवस के भीतर न्यायालय अनुविभागीय दंडाधिकारी पिछोर में प्रस्तुत कर सकता है।
