बेनीगंज/हरदोई। ईद उल फितर का त्योहार सोमवार को बेनीगंज नगर कस्बे सहित देहात क्षेत्र में उत्साह से मनाया गया। नगर के ईदगाह में सुबह नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों संख्या की तादाद में नमाजियों ने पहुंच कर ईदुल फितर की नमाज अदा की। ईदगाह पर मेला भी लगा। बच्चों ने जमकर खेल तमाशों का लुत्फ उठाया। इसके बाद एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। घरों में जाकर सिवईं खायीं। नमाज से पहले तकरीर करते हुए मौलाना नईमुद्दीन कासमी ने कहा हमारे यहां शांति और अमन के साथ ईद का त्यौहार मनाया जाता है। हम एक दूसरे के भाई हैं हम लोग मिलकर रहे। हम नफरतों को मिटाए अमन शांति के साथ रहे। ईदुल फितर उन्हीं लोगों का इनाम है जिन लोगों ने रोजे रखे। अपनी ईद की खुशियों में उन लोगों को भी शामिल करिए जो लोग अपनी गरीबी की वजह से ईद की खुशियां मनाने से मजबूर हैं। मुल्क के लिए अमन और तरक्की के लिए दुआ की गई। उन्होंने यह भी बताया है कि लगभग ईदगाह में करीब पांच हजार नमाजियों ने नमाज अदा की है।ईदगाह में पहुंचे चेयरमैन प्रतिनिधि रूपेश अंजाना, सभासद राजेश चौधरी, मोनू , पवन अंजाना पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि राकेश वैश्य अपने साथियों के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह परिसर के बाहर समाजसेवी मनीष वर्मा द्वारा कैंप लगाया गया। कैंप पर मनीष वर्मा सहित सुरेंद्र कुमार गुप्ता, तिलक चंद्र पासी सहित नगर के संभ्रांत लोग मुस्लिम भाइयों से मिलकर ईद उल फितर की शुभकामनाएं प्रेषित की। सुरक्षा को लेकर ईदगाह पर कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कुमार पंकज मय पुलिस बल सात मुस्तेज रहे। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक इंचार्ज डेली पियूष कुमार तिवारी 151131881
