फ़ास्ट न्यूज इंडिया बुलंदशहर के विधान सभा अनुपशहर क्षेत्र के गांव गंगाबास पहाड़ा की निवासी लिम्सी चौधरी ने छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए कांस्य पदक जीतकर अपने गांव व जनपद का नाम रोशन किया है। जिसके चलते अपने गांव आगमन पर लिम्सी चौधरी का अनेक गणमान्य लोगो ने फूल माला पहनते हुए जोरदार स्वागत किया गया, परिवार व दूर दराज से आये अनेक गणमान्य लोगों ने फूल माला व पटका पहनकार लिम्सी चौधरी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम को लेकर मुख्य अथिति संजय शर्मा व विशिष्ट अथिति हरिराज चौहान चेयरमैंन चीनी मिल ने लिम्सी चौधरी के गांव पहुंच कर पुष्प गुच्छ देते हुए जीत की बधाई दी। विधायक संजय ने बताया की जिस साहस के साथ लिम्सी चौधरी ने वुशू प्रतियोगिता में अपने साहस का परिचय देते हुए जो जीत हासिल की है उस साहस के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है इसलिए बेटियों को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए उनके मनोबल को सदैव बढ़ावा देने की कोशिश करनी चाहिए जिससे बेटियां अपने माँ बाप का नाम रोशन कर सकें। अपनी जीत को लेकर लिम्सी चौधरी ने कहा की ज्यादातर माता पिता बेटियों को लेकर काफ़ी प्रभावित रहते है बेटियों के मन की बात न सुनते हुए अपना फैसला भी सुना देते है मगर ऐसा नहीं करना चाहिए क्यूंकि बेटियां भी अब किसी से काम नहीं है अगर उनके पास प्रतिभा है तो वह एक दिन उसे उजागर करते हुए अपने माता पिता का नाम आवशय करेगी। लिम्सी चौधरी ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने कोच व माता पिता की दिया जिसके लिए उन्होंने उनकी सराहना भी की। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ सुनील कुमार 151044750
