बदायूं । दिनांक 31 मार्च 2025 को जिलाधिकारी, बदायूँ निधि श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली/सिविल लाइन मय पुलिस बल द्वारा ईद-उल-फितर के दृष्टिगत शांति/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु नगर क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले स्थानों, ईदगाह व छोटे सरकार/ मुख्य बाजारों/चौराहों, आदि जगहों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों को शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत लगातार सतर्क/मुस्तैद रहकर ड्यूटी सम्पादित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पैदल गश्त के दौरान अरूण कुमार अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार उपध्याय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रवीण कुमार व अन्य अधि0गण तथा कर्म0गण मौजूद रहे। रिपोर्ट - रिपोर्टिंग इंचार्ज शिव ओम 151082090
