फ़ास्ट न्यूज इंडिया यूपी बुलंदशहर जहांगीराबाद में माँ पूर्णागिरि का भंडारा चामुण्डा देवी मंदिर खिडराबद में हुआ आयोजित हुआ। कमेटी के सदस्य अंकुर राजपूत ने बताया कि ये भंडारा पूर्णागिरि में होना था लेकिन हमारी कमेटी के सदस्य के घर मे पितृ शोक होने के कारण वहाँ जाकर भंडारा नही कर पाए। इसलिए नवरात्रि के अवसर पर चामुण्डा देवी पर भंडारे का आयोजन कराया गया। अरविंद सिंह ने बताया कि माँ का हर रूप एक समान है श्रद्धा भाव से किया गया हर कार्य माँ को पूर्ण समर्पित होती है। इसलिए इस भंडारे के आयोजन पर नगर व आस पास क्षेत्र के भक्तों ने पहुंचकर माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया और माता रानी के जयकारे लगाए। इस मौके पर कुणाल, अमृत सैनी, सुनील गुज्जर, अरविंद सिंह, दीपक राजोरिया, विनय कुमार, सौरभ तौमर छात्र संघ अध्यक्ष, रिंकू सिंह, नवनीत, अमर शर्मा, रेखा कुमारी, सुनीता देवी, बलवीर चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ सुनील कुमार 151044750
