मुजफ्फरनगर। डीआईजी/एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन पर और पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक अतुल चौबे व सी ओ सदर देवव्रत वाजपेयी एवं एसडीएम सदर व छपार थानाप्रभारी निरीक्षक विकास यादव ने ईद व नवरात्रों के त्यौहार को लेकर लगातार क्षेत्र में भृमनशील रहते हुए क़ानून व्यवस्था को अमलीजामा पहनाने की कवायद में लगे रहें और छपार थानाप्रभारी विकास यादव ने नवरात्रो ओर ईद के पावन पर्व को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस व्यवस्था को क्षेत्र में सुद्रढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बेहतर पुलिसिंग का उदाहरण पेश किया।
छपार थानाप्रभारी विकास यादव ने उच्चाधिकारियों के कुशल नेतृत्व कानून व्यवस्था को सजग चौकन्ना एवं दुरुस्त एवं व्यवस्था को प्रभावी रखा तथा पुलिस प्रशासन की टीम ने त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराया तथा खास बात ये रही की एस पी ट्रेफिक अतुल चौबे व सी ओ सदर देवर्त बाजपेई व एसडीएम सदर एवं छपार थानाप्रभारी निरीक्षक विकास यादव ने सरकार के द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन कराते हुए सड़कों पर नमाज नहीं अदा करने दी गई वही ईद की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने छपार क्षेत्र की ईदगाह व मस्जिदों पर सुरक्षा व व्यवस्थाओं का जायजा लिया था तथा इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर की गई तैयारियां भी की थी और छपार थानाप्रभारी विकास यादव ने नवरात्रो ओर ईद के पावन पर्व को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस व्यवस्था को क्षेत्र में सुद्रढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बेहतर पुलिसिंग का उद्धरण पेश किया तथा ईद के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराया। रिपोर्ट - स्टेट इंचार्ज मैगज़ीन नन्द किशोर शर्मा 151170853



