उत्तर प्रदेश गाजीपुर उचौरी बाजार में पुलिस चौकी बनवाने की बातें हो रही थी जिसमें हमारे अतिथि पंकज सिंह उर्फ चंचल सिंह जिला पंचायत ने सारी बातें पब्लिक के बीच में बताएं कि आए दिन बतायाजा रहा है कि उचौरी में मार झगड़ा चोरी छिनौती कुछ दिन पहले दिनदहाड़े दो युवक को गोली मार कर हत्या कर दी गया आज भी मुजरिम लापता है इस बातों को लेकर गांव में दहशत बनी है इसलिए प्रशासन अधिकारी पुलिस चौकी बनवाने प्रस्ताव रखा जिला अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह ने सरकार से गुहार लगाई की उचौरी में पुलिस चौकी बन जाए तो गांव में शांति और अमन चमन बना रहेगा पुलिस चौकी बनने का जगह उचौरी से दक्षिण पुरनिया पोखरा बजरंगबली के मंदिर के पास बनाने का आदेश राजस्व विभाग द्वारा किया गया सब लोगों का कहना है की फिर से ऐसा गुना नहीं होने देंगे और पब्लिक को चेहरे पर बहुत खुशी मिली । और सब बातें वीडियो की तरह सुन सकते हैं और देख सकते हैं । देखे सैदपुर से रिपोर्टिंग चैनल इंचार्ज बनारसी यादव की रिपोट 151171582
I.D.no.151171582
