औरैया। तहसील मुख्यालय बिधूना के थाना अन्तर्गत कुदरकोट में ईद-उल-फ़ितर की नमाज अदा की गई। जामा मस्जिद के शाही इमाम मुहम्मद तौसीफ रजा ने ईद की नमाज अदा कराई। ईद-उल-फ़ितर की नमाज 8:30 पर मुकम्मल हो गई, एवं भारत देश के अमन चैन की दुआ माँगी गई। इस अवसर पर छेत्र पंचायत सदस्य मुहम्मद इमरान ने ईद-उल-फ़ितर पर्व पर प्रकाश डालते हुये बताया कि ईद-उल-फ़ितर की शुरुआत पैगंबर मुहम्मद ने की थी, कहा जाता है कि उन्होंने बद्र के युद्ध में जीत हासिल की थी। इस जीत की खुशी में उन्होंने सबका मुंह मीठा करवाया था, इसी दिन को मीठी ईदी या ईद-उल-फ़ितर के रूप में मनाया जाता है। ईद मूल रूप से भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है, इस दिन लोग आपस में मिलकर एक दूसरे की सुख-शांति और बरकत के लिए दुआएं मांगते हैं, ईद अरबी में उत्सव, त्योहार या दावत के लिए है और मुबारक का अनुवाद धन्य है, ईद मुबारक का अर्थ ईद के दौरान मुस्लिम समुदाय में किसी को बधाई देने या उत्सव मनाने के पारंपरिक तरीके के रूप में उपयोग किया जाता है, इस अवसर पर मुहम्मद इमरान क्षेत्र पंचायत सदस्य, असलम मास्टर, नदीम कुरेशी, राजू मंसूरी चार भाई फर्नीचर, इरफान मंसूरी, आबिद अली और तमाम ग्रामवासी मौजूद रहें। रिपोर्ट - एरिया इंचार्ज वीकली मुहम्मद इमरान 151063137
