फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगर जिले में खूखांर कुत्तों का आतंक बेहद बढ़ गया है। कुत्ते हिंसक होकर लगातार लोगों को काटकर जख्मी कर रहे हैं। जिला अस्पताल में कुत्तों के काटने से आए पीड़ितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। पिछले छह दिनों में कुत्तों ने 504 लोगों को काट कर जख्मी कर दिया। हाल यह है कि जिला अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन (एआरवी) लगवाने के लिए लोगों की सुबह से ही भीड़ लग जाती है।लोगों के लिए कुत्ते मुसीबत का सबब बने हुए हैं। हर दिन कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे लोगों में दहशत है। जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी में हर दिन कुत्तों के काटने से घायल लोग एआरवी लगवाने पहुंच रहे हैं। यह यह कटखने कुत्ते महिलाओं व बच्चों पर ज्यादा हमलावर हो जाते हैं। इसी का नतीजा है कि जिला अस्पताल के एआरवी कक्ष में मासूम बच्चों का महिलाओं की संख्या अधिक रहती है।शहर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी इनका आतंक कायम है। दो दिन पूर्व ही जलालपुर क्षेत्र के एक गांव में 12 से ज्यादा लोगों को कुत्ते ने काटकर जख्मी किया है। वहीं, 24 मार्च को 151 लोगों को कुत्तों ने काटा था। शहर और गांवों में बढ़ती इनकी संख्या मुख्य कारण है। एआरवी कक्ष के फार्मासिस्ट ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि रोजाना 50 से अधिक लोग इंजेक्शन लगवाने आते हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि जिला अस्पताल में एआरवी की कोई कमी नहीं है।
कुत्ता काटे तो क्या करें
घाव को पानी से धोएं, धोने में साबुन का प्रयोग करें, घाव पर 10 मिनट तक पानी की धार डालें, घाव पर पट्टी बांधकर डॉक्टर को दिखाएं। कुत्ता काटने पर रैबीज फैलने की संभावना अधिक रहती है। 24 घंटे के अंदर एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाएं।
गर्मी में आक्रामक हो जाते हैं कुत्ते
गर्मी के मौसम में कुत्तों में उग्रता आ जाती है। इसकी वजह से वह आक्रामक हो जाते हैं। ऐसी दशा में अगर उन्हें अपने आप पर हमला होने की आशंका महसूस होती है, तो अपने बचाव में लोगों पर हमलावर हो जाते हैं।
- डॉ एके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
पिछले दिनों कुत्तों के काटने से जख्मी
दिनांक संख्या
24 मार्च 151
25 मार्च 102
26 मार्च 72
27 मार्च 51
28 मार्च 98
29 मार्च 80
अंबेडकर नगर के ब्यूरो चीफ सुनील दुबे
