संडीला /हरदोई। कोथावा कस्बे सहित 70 गांवो को विद्युत आपूर्ति प्रदान करने वाला मलेहरा 33/11 गर्मी शुरू होते ही जवाब देने लग गया है।रविवार शाम मलेहरा विद्युत उपकेंद्र से कोथावा फीडर मे आठ बजकर तीस मिनट पर तकनीकी फाल्ट आ गयी।जिससे 70 गांवो की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गयी। विद्युत कर्मचारीयो की कड़ी मशक्त करने पर 11 घंटे बाद सोमवार सुबह सात बजे चालु कराई जा सकी।
बताते चले, मलेहरा विद्युत उपकेंद्र से मलेहरा फीडर, ढिक्कूनी व कोथावा फीडर निकले है। रविवार रात आठ बजकर तीस मिनट पर कोथावा फीडर मे फाल्ट आ गया। जिससे मलेहरा,गंज सेंखवापुर, फरेंदा, अटवा, थानगाव, शाहपुर, अहिरावा, खतीरपुर, हुलासपुर, गोविन्दपुर,रामगढ़, गेंगलापुर, मंगलापुर कोथावा कस्बा समेत 70 गांवो की बिजली गुल हो गयी।जिससे 70 गांवों के उपभोक्ता बिजली बाधित होने से परेशान रहे। सोमवार सुबह 7 बजे के बाद फाल्ट मिलने पर बिजली सप्लाई बहाल हो सकी। इससे उपभोक्ताओं को पानी के लिए परेशान होना पड़ा। बिजली सप्लाई ठप होने से इन्वर्टर भी धोखा दे गए।
अनिल पाल, महेन्द्र शर्मा, वीरेंद्र सोनी, रजनीश, सरवन वर्मा,रोशन,कृष्णगोपाल गुप्ता, हरिमोहन, टिंकू मिश्रा, नेकराम सहित कइ उपभोक्ताओं ने बताया कि आए दिन बिजली लाइन फाल्ट होने से सप्लाई बाधित हो जाती है।पूरा पूरा दिन बिजली गायब रहती है। कोथावा फीडर मे आयी फाल्ट को ठीक करा दिया गया है। विद्युत कर्मचारीयो को सतर्क रखकर लाइन को समय समय पर ठीक रखने के लिए कहा गया है। जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े। रिपोर्ट - रिपोर्टिंग इंचार्ज शिवम् गुप्ता 151186550
