यूपी प्रतापगढ़। ईद पर राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने लोगों को लगाया गले, सौंपी मुबारकबाद, ईद पर गृह जिले प्रतापगढ़ अलसुवह पहुँचे प्रमोद तिवारी, रामपुरखास इलाके में ईदगाहों, जलसों, घर घर प्रमोद तिवारी ने दिया मुबारकबाद, इलाकाई एमएलए व सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना की भी तरफ से बच्चों, बुजुगाँ को सौंपी मुबारकबाद, बोले डिप्टी लीडर प्रमोद तिवारी ईद मोहम्बत व नेकी का पैगाम बोले प्रमोद तिवारी ईद मुल्क व समाज में भाईचारे के साथ तरक्की के अहद का पैगाम बोले जनाब प्रमोद नफरत , फिरकाफरस्ती , के खिलाफ कौमी एकता का पैगाम। उपनेता प्रमोद तिवारी को ईद पर लेकर इलाके में दिखा खुशनुमा माहौल। ईदगाहों, जलसों, में मौलाना, हाजी की तरफ से इत्र, खजूर, शाल, गुलाब के फूल भेंटकर किया गया खैरमकदम्। शायरों ने शेरो शायरी से गुलशन सजाये रखने में प्रमोद तिवारी की शान में किया बखान। लालगंज के अझारा वार्ड, खानापट्टी, खालसा सादात ईदगाहों पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी से भारी तादात में ईद पर मिले अकीदतमंद। सांगीपुर कें कूम्हीआइमा, नसीरपुर, करीमपुर, अठेहा, शुकुलपुर, पिंजरी आदि गाँवों में ईद पर डिप्टी लीडर प्रमोद तिवारी ने किया ईद पर मुलाकात। रामपुरबावली, जलेसरगंज में भी एमपी प्रमोद तिवारी ईद के जलसों में हुए शामिल। लालगंज कैंप कार्यालय पर भी विपक्ष के उपनेता को ईद की मुबारकबाद देने वालों का जुटा भारी मजमा। देखें प्रतापगढ़ से डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ विशाल रावत की रिपोर्ट 151019049
बाइट, प्रमोद तिवारी राज्यसभा सदस्य

20250331110327313800225.mp4
20250331110529488657013.mp4
20250331110552723681104.mp4
20250331110604308310424.mp4
2025033111062486562424.mp4
2025033111064319643402.mp4
20250331110650224148146.mp4
20250331110706158503027.mp4
20250331111422674151043.mp4