मध्य प्रदेश ग्वालियर । चंबल क्षेत्र में विभिन्न पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 27 फरवरी से चंबल सेतु से लेकर दिल्ली तक 600 किलोमीटर की यात्रा पूरी करके लगभग सभी मांगों को पूरा करके ग्वालियर अंचल लौटी यह जानकारी समाधान पदयात्रा के संयोजक भूपेंद्र सिंह कराना के द्वारा प्रेस वार्ता करके दी गई, बता दे कि इटावा - ग्वालियर की लगभग 100 किलोमीटर के हाईवे को आज मौत के हाईवे को नाम से जाना लगा है पिछले 3 साल मे लगभग 600 से 700 लोगों की मौत हो चुकी है और हज़ारों लोग घायल हो चुके है. समाधान पद यात्रा के संयोजक भूपेंद्र सिंह कराना ने केंद्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस हाइवे के द्वारा लगातार हो रही घटनाओं को उनके समक्ष रखा, केंद्रीय मंत्री ने इस परेशानी को गंभीरता से देते हुए उन्होंने तत्काल NHAI और MPRDC को आदेश दिया कि अगले 1 साल में इस हाइवे को सिक्स लाइन में बनाने का काम शुरू किया जाए, इस हाईवे बनाने की आदेश को भूपेंद्र सिंह कराना को मूल प्रति कॉपी देते हुए अस्वस्थ किया, कि जल्द से जल्द 1 साल के अंदर इस हाईवे का काम शुरू कर दिया जाएगा। देखे ग्वालियर से डिस्ट्रिक इंचार्ज चैनल सुमित साहू की रिपोट 151172383

20250331002938852474267.mp4
20250331003240402106153.mp4