यूपी प्रतापगढ़ से खबर है जहा दलित लड़की से निजी अस्पताल में गैंगरेप और हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है, एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि प्रेम प्रसंग में पूरी घटना का होना पाया गया है,पुलिस ने डाक्टर, मैनेजर, वार्डबॉय समेत तीन निजी अस्पताल कर्मी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है, वही घटना का एसपी डॉ अनिल कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि निजी अस्पताल में कार्यरत शाहबाज और मृतक दलित लड़की के बीच कई महीनो से प्रेम प्रसंग चल रहा था, वही मृतक दलित लड़की कोमल शहबाज से शादी करने का दवाब बना रही थी, लेकिन शहबाज कोमल से शादी नहीं करना चाहता था, जिसके बाद मृतक लड़की ने 27 मार्च को अस्पताल में जहर खा कर जान दे दिया, जिसके बाद शहबाज ने डाक्टर की मदद से पहले दलित लड़की का इलाज किया, उसकी मौत होने पर अस्पताल से सभी साक्ष्य मिटाते हुए पुलिस और परिजनों से सही घटना को छुपाते हुए लड़की द्वारा घर से जहर खा कर अस्पताल आने की बात कही, वही पुलिस ने मृतक के वार्डबॉय प्रेमी शहबाज, डाक्टर अमित पांडे और अस्पताल के मैनेजर सुनील यादव को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है, जबकि अन्य तीन और अस्पताल कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। देखें प्रतापगढ़ से डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट में
बाइट ---- डॉ अनिल कुमार एसपी प्रतापगढ़

20250330211817791785860.mp4
20250330211829400247048.mp4
20250330211842854372434.mp4
20250330212006163613746.mp4