यूपी प्रतापगढ़। हनुमान मंदिर चिलबिला तालाब पर नव वर्ष विक्रम संवत् 2082 का स्वागत हनुमान भक्तों ने सूर्य को अर्घ देकर हिंदू नव वर्ष का स्वागत किया। महिलाओं ने मंगल गीत गाकर सनातन परंपरा को बढ़ाने में जहां जोर दिया वहीं पर नवरात्रि के प्रथम दिन मां दुर्गा जी का पूजन कर सभी के कल्याण की कामना की।
मंदिर समिति के महासचिव समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि हिंदू नव वर्ष का स्वागत सूर्य भगवान को अर्घ देकर विश्व के कल्याण की कामना की गई। सुबह से ही मातृ शक्तियों व हनुमान भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी थी। सभी ने नववर्ष का स्वागत के साथ-साथ नवरात्रि में माता दुर्गा जी की विधिवत पूजन अर्चना कर कलश की स्थापना की। देखें प्रतापगढ़ से डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट

20250330193726018534417.mp4
20250330194152184514000.mp4