सूर्य को अर्घ देकर हनुमान भक्तों ने किया नए वर्ष का स्वागत
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। हनुमान मंदिर चिलबिला तालाब पर नव वर्ष विक्रम संवत् 2082 का स्वागत हनुमान भक्तों ने सूर्य को अर्घ देकर हिंदू नव वर्ष का स्वागत किया। महिलाओं ने मंगल गीत गाकर सनातन परंपरा को बढ़ाने में जहां जोर दिया वहीं पर आज नवरात्रि के प्रथम दिन मां दुर्गा जी का पूजन कर सभी के कल्याण की कामना की। मंदिर समिति के महासचिव समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि हिंदू नव वर्ष का स्वागत आज सूर्य भगवान को अर्घ देकर विश्व के कल्याण की कामना की गई। सुबह से ही मातृ शक्तियों व हनुमान भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी थी। सभी ने नववर्ष का स्वागत के साथ-साथ नवरात्रि में माता दुर्गा जी की विधिवत पूजन अर्चना कर कलश की स्थापना की। मंदिर में भक्तों द्वारा हनुमान जी महाराज, राम दरबार, भगवान भोलेनाथ, माता जी का विधिवत सिंगार किया गया था। समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि हम सबको सनातन की परंपरा को आगे बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए। विधाता ने सृष्टि सृजन चैत्र प्रतिपदा को किया था उसी दिन सूर्य भगवान की पहली किरण इस धरती पर आई थी उसी दिन से सूर्य देव के नाम पर रविवार रखा गया। वहीं शुभ संयोग आज भी है आज भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का दिन रविवार है भगवान भास्कर से प्रार्थना है कि विश्व का कल्याण करें। सुबह से ही भक्तों को फल आदि प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रामगोपाल, छेदीलाल, संतोष कुमार, देवानंद, सुरेश अग्रवाल, आशीष कुमार, सोनू महाराज, शनि महाराज, सुरेश माली, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, सचिन, शनी, सिद्धार्थ, शिवम आदि भक्तगण उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
