शोक सम्वेदना व्यक्त करते हुए दिलाया न्याय कराने का भरोसा
मजिस्ट्रेट जांच कराने का दिया निर्देश
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी प्रतापगढ़। तीन दिन पूर्व रानीगंज थाना क्षेत्र के बासी आधारगंज निवासी 22 वर्षीय दलित युवती की मौत पर रविवार को कौशांबी के पूर्व सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव विनोद सोनकर ने परिजनों से मुलाकात कर शोक सम्वेदना व्यक्त करते हुए घटना को दुःखद बताया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर मजिस्ट्रेट जांच का निर्देश दिया। पीड़ित परिवार के साथ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार है। परिवार को हर संभव मदद दिलाया जाएगा। पूर्व सांसद विनोद सोनकर 5 बजे शाम पीड़िता के घर पहुंचे। मां व बहन के साथ बात कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाते हुए आर्थिक सहायता की। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, राजेश सिंह, राजन मिश्र, मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय, राजीव पासवान, उदय शंकर पाण्डेय, सरोज त्रिपाठी, सूरज शुक्ल, कमलेश सोनकर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
