बिहार गया। टेकारी जहां आज छठवां पंचायत मे साप्ताहिक देवी के प्राण प्रतिष्ठा के लिए शतचंडी महायज्ञ का शुरुआत हुआ। इस यज्ञ के महंत श्री श्री जी महाराज और यज्ञ का आयोजन गांवों की जनता के द्वारा किया गया है। जिसमे मुखिया योगेंद्र यादव के देख रेख मे आयोजित हुआ है । आज छठवां से तीन सौ कलश यात्रा की शुरुआत हुई और मोरहर नदी टेकारी से जल भरी हुई और छठवां पंचायत मे स्थित यज्ञ शाला मे जल इकठ्ठा किया गया । मीडिया की टीम के साथ टेकारी थाना प्रभारी श्री चन्द्र शेखर कुमार ने एस आई श्री सुभाष पासवान को यज्ञ मे देख रेख के लिए लगाया गया। और ज्ञात हो कि आज से नवरात्र भी शुरु हुई । इसके लेकर बाजार में चहल पल देखी गई । तथा ईद के पर्व को देखते हुए प्रशासन की पूरी ईमानदारी के साथ तटस्थ रहने को आदेश दिया गया । देखे टेकारी से रिपोर्टिंग इंचार्ज चैनल अजय सिंह कि खास रिपोर्ट 151172480



20250330184746907103441.mp4
20250330185728755183063.mp4