मथुरा । यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया रैंक 51 हासिल करने वाली निशा ग्रेवाल (निशा ग्रेवाल) के बारे में बताएंगे।हरियाणा के भिवानी के एक गांव से निकलकर निशा ने यूपीएससी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा पास कर आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया।निशा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से बीए ऑनर्स की डिग्री लेने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और पहले प्रयास में सफलता प्राप्त कर ली। आपको बताएंगे कि आखिर किस तरह उन्होंने यूपीएससी का सफर पूरा किया।
निशा एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता बिजली विभाग में हैं और उनकी मां गृहणी हैं। शुरू से ही निशा पढ़ाई में काफी होशियार रहीं और उनके दादा ने उन्हें काफी सपोर्ट किया। निशा ने इंटरमीडिएट के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में बीए ऑनर्स की डिग्री हासिल की। वह अपने लक्ष्य को लेकर काफी स्पष्ट थीं और ग्रेजुएशन के बात पूरी तरह यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं। उन्होंने प्रथम प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 51 हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया।
निशा का मानना है कि अगर आप यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं, तो आपको लगातार बेहतर रणनीति के साथ आगे बढ़ना होगा. वे कहती हैं कि जब तक आप हर दिन इसके लिए प्रयास नहीं करेंगे, तब तक आप अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाएंगे। उनके मुताबिक कड़ी मेहनत, सही रणनीति, ज्यादा से ज्यादा रिवीजन, आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस सफलता के लिए काफी जरूरी होती है. अगर आप इन सब बातों का ध्यान रखेंगे, तो सिविल सेवा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उनकी इस सफलता पर वरिष्ठ पत्रकार कौशल किशोर ने पटुका और बांके बिहारी का चित्रपट भेट कर उनका सम्मान किया । रिपोर्ट - डिस्ट्रिक इंचार्ज वीकली शैली आग्रवाल 151170944
