01 से 30 अप्रैल तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान
संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई-जिलाधिकारी
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की सफलता के लिए शनिवार को देर सायंकल कैम्प कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कर संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 अप्रैल से 30 अप्रैल एवं दस्तक अभियान 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचालित किए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि अभियान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं प्रयासों आदि में अबतक की गयी तैयारियों व विभिन्न स्तरों पर समन्वय समिति की बैठकों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वयता बनाकर अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगो को जागरूक करें। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बीएसए, डीआईओएस, डीपीआरओ सहित सम्बन्धित अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर संचारी रोग नियत्रंण/दस्तक अभियान के सफल बनाने की दिशा में कार्य करे। जिलाधिकारी ने जनपद में संचारी रोग नियत्रंण अभियान को सफल बनाने के दृष्टिगत कृषि, पशुपालन, नगरीय निकाय, पंचायतीराज सहित सम्बंधित विभागों को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वयता बना कर अपने विभागीय कार्यो एवं उत्तरदायित्वों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से सम्पादित करने के निर्देश दिये। उन्होंने संचारी रोगों से बचाव हेतु नगर विकास विभाग को साफ सफाई, नालियों की सफाई, अपशिष्ट जल निकासी, फॉगिंग कराते रहने का निर्देश दिया है तथा ग्रामीण स्तर पर ग्राम प्रधानों तथा निगरानी समितियों के माध्यम से संचारी रोगों से बचाव के प्रति बच्चों, महिलाओं आदि को घर-घर दस्तक देकर जागरूक करने का भी निर्देश दिया है। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं ईओ को निर्देशित किया गया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति न उत्पन्न होने पाये और कूड़े का निस्तारण ढंग से किया जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में बच्चों के बीच जागरूकता पैदा करने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देशित किया कि दिनांक 10 से 30 अप्रैल 2025 तक चलाये जाने वाले दस्तक अभियान के तहत ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी, आशा कार्यकत्री, ए0एन0एम0 द्वारा घर-घर जाकर ए0ई0/जे0ई0/बुखार रोगियों को चिन्हित करें एवं उनको तेज बुखार होने पर नजदीकी सीएचसी/पीएचसी पर भेजने का कार्य किया जाये। सीएमओ को निर्देशित किया गया कि हीटवेव से बचाव के लिये अलग से वार्ड बनाया जाये जिससे संक्रमित लोगो को भर्ती किया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आदित्य प्रजापति, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0एन0 प्रसाद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
