नई दिल्ली लखनऊ ने जीत के साथ लगाई प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लखनऊ यूपी में एक अप्रैल से लागू हो जाएगा द‍िन-रात का अलग-अलग टैर‍िफ? ब‍िजली व‍िभाग ने द‍िया बड़ा अपडेट गाजियाबाद Ghaziabad में बैंक ऑफ इंडिया शाखा के चीफ मैनेजर के घर छापेमारी, CBI को मिले कई अहम दस्तावेज महराजगंज पगडंडी रास्ते घुसपैठ करते नीदरलैंड का नागरिक गिरफ्तार, बोला- गूगल मैप ने भटकाया शिमला हिमाचल के विधायकों की बल्ले-बल्ले! बढ़ सकती है सैलरी, विधानसभा में पेश होने जा रहा वृद्धि से जुड़ा विधेयक नई दिल्ली व्हाइट हाउस में ट्रंप की इफ्तार पार्टी पर मचा बवाल, गेस्ट लिस्ट देखकर भड़के अमेरिकी मुस्लिम पटना बिहार में लू और मौसमी बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों में की गई विशेष तैयारी इम्फाल मणिपुर में सुरक्षाबलों का ज्वाइंट ऑपरेशन, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद जब्त; कई इनसास राइफल भी बरामद
EPaper LogIn
नई दिल्ली - लखनऊ ने जीत के साथ लगाई प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग     लखनऊ - यूपी में एक अप्रैल से लागू हो जाएगा द‍िन-रात का अलग-अलग टैर‍िफ? ब‍िजली व‍िभाग ने द‍िया बड़ा अपडेट     गाजियाबाद - Ghaziabad में बैंक ऑफ इंडिया शाखा के चीफ मैनेजर के घर छापेमारी, CBI को मिले कई अहम दस्तावेज     महराजगंज - पगडंडी रास्ते घुसपैठ करते नीदरलैंड का नागरिक गिरफ्तार, बोला- गूगल मैप ने भटकाया     शिमला - हिमाचल के विधायकों की बल्ले-बल्ले! बढ़ सकती है सैलरी, विधानसभा में पेश होने जा रहा वृद्धि से जुड़ा विधेयक     नई दिल्ली - व्हाइट हाउस में ट्रंप की इफ्तार पार्टी पर मचा बवाल, गेस्ट लिस्ट देखकर भड़के अमेरिकी मुस्लिम     पटना - बिहार में लू और मौसमी बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों में की गई विशेष तैयारी     इम्फाल - मणिपुर में सुरक्षाबलों का ज्वाइंट ऑपरेशन, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद जब्त; कई इनसास राइफल भी बरामद    
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

डीएम के पहल से मुसहर समुदाय के 137 परिवारों का बनेगा आशियाना
  • 151131275 - RAKESH KUMAR SRIVASTAV 0 0
    30 Mar 2025 18:23 PM



देवरिया । ग्राम पंचायत उदयपुरा में नवरात्रि पर्व के प्रथम दिन मुसहर समुदाय के 137 परिवारों को उनके सपनों का आशियाना बनाने के लिए आवासीय पट्टे की भूमि का तोहफा मिला। इससे उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम समाज की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर मुसहर समुदाय के पात्र व्यक्तियों को आवासीय पट्टा प्रदान किया गया है, जिससे उनके जीवन में नई खुशियां आएंगी। ग्राम पंचायत उदयपुरा में मुसहर समुदाय के लोग पहले स्वयं की भूमि नहीं होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं ले पा रहे थे। अब आवासीय भूमि का पट्टा मिलने के बाद वे अपने घर के सपने को साकार कर सकेंगे। आवासीय पट्टा प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के लिए विकसित की जा रही नई कॉलोनी का निरीक्षण किया गया और सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास किया। इस कॉलोनी में सड़क, नाली और स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी, जिससे इन परिवारों को एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन मिल सके।

राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के तहत मुसहर समुदाय के पात्र व्यक्तियों को आवासीय पट्टा प्रदान किया गया है। अब वे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर अपने घर का सपना साकार कर सकेंगे। सरकार समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि सभी को बेहतर जीवन जीने का अवसर मिल सके।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास की दौड़ में पीछे छूटे समुदायों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस योजना के तहत मुसहर समुदाय को आवासीय पट्टा देकर उनके जीवन में स्थायित्व और खुशहाली लाने का प्रयास किया गया है। यह पहल न केवल गरीब परिवारों को घर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि उनके समग्र विकास की ओर भी एक सार्थक प्रयास है।

जिन महिलाओं को आवासीय भूमि का पट्टा प्रदान किया गया है, उनमें घेवनी, देवंता, तेतरी देवी, राबड़ी, राधा, राधिका देवी, रुना देवी, विद्यावती, सीमा, सुशीला, शांतिदेवी, शनिचरी देवी, सरली, शकुंतला देवी, बाबून्ती देवी, बादामी देवी, गायत्री देवी, गुलरी, लावजारी देवी, लीलावती देवी, मालादेवी, पानमती, हीरवंती देवी, कलावती, निर्मला और सूरसती देवी इत्यादि शामिल हैं। पट्टा मिलने से प्रसन्न समस्त लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर एसडीएम सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, तहसीलदार केके मिश्रा सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत उदयपुरा में चौपाल का हुआ आयोजन

ग्राम पंचायत उदयपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में माननीय विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की उपस्थिति में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया इस अवसर पर विधायक रामपुर कारखाना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्राथमिकता है कि समाज के सभी वर्गों का उन्नयन हो। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। चौपाल के दौरान राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे पारिवारिक लाभ, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, व्यक्तिगय शौचालय, राशन कार्ड आदि प्रमुख योजनाओं के वित्तीय वर्ष 2024-25 में लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को सम्मान पत्र भी प्रदान किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में देवी मां का की पूजन अर्चना कर जनपद वासियों के लिए मंगल कामना भी की गई। रिपोर्ट - रिपोर्टिंग इंचार्ज राकेश श्रीवास्तव 151131275



Subscriber

186975

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - लखनऊ ने जीत के साथ लगाई प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग     लखनऊ - यूपी में एक अप्रैल से लागू हो जाएगा द‍िन-रात का अलग-अलग टैर‍िफ? ब‍िजली व‍िभाग ने द‍िया बड़ा अपडेट     गाजियाबाद - Ghaziabad में बैंक ऑफ इंडिया शाखा के चीफ मैनेजर के घर छापेमारी, CBI को मिले कई अहम दस्तावेज     महराजगंज - पगडंडी रास्ते घुसपैठ करते नीदरलैंड का नागरिक गिरफ्तार, बोला- गूगल मैप ने भटकाया     शिमला - हिमाचल के विधायकों की बल्ले-बल्ले! बढ़ सकती है सैलरी, विधानसभा में पेश होने जा रहा वृद्धि से जुड़ा विधेयक     नई दिल्ली - व्हाइट हाउस में ट्रंप की इफ्तार पार्टी पर मचा बवाल, गेस्ट लिस्ट देखकर भड़के अमेरिकी मुस्लिम     पटना - बिहार में लू और मौसमी बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों में की गई विशेष तैयारी     इम्फाल - मणिपुर में सुरक्षाबलों का ज्वाइंट ऑपरेशन, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद जब्त; कई इनसास राइफल भी बरामद