जनपद मथुरा में विद्युत विभाग का 60 लाख रुपए का फर्जीवाडा स्वीटी सुपारी से लेकर आजमपुर तक पकड़ा गया। एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के द्वारा आपको अवगत कराना है की मसानी बिजली घर से क्षेत्रीय अवर अभियंता प्रतीक गुप्ता व अधिशाषी अभियंता अनिल कुमार पाल की मिली भगत से 60 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा पकड़ा है इन्होंने ठेकेदारों के द्वारा फर्जी कार्य कराया है। इसमें आजमपुर गांव का बहुत छोटा सा एस्टीमेट बनवा दिया है और एस्टीमेट अंजना गुप्ता के नाम से है। राम सेठ बिल्ला वाले हैं इन्होंने बिल्ला बनवाए हैं इनके ऊपर होकर 33 000 केवी की लाइन वृंदावन से जा रही थी। उसमें देखने के लिए बड़ा घोर घोटाला हुआ है। उसके अंदर जो डॉगतार बंच थी उसको भी खा गए हैं। खम्मा को व तारों को साइड से गायब कर दिया है। यह जहां जिम्मेदारी किसकी है इसकी शिकायत मुख्य अभियंता ब अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय मंडल मथुरा को दे दी गई है। यह तीन दिन के अंदर समस्या का समाधान नहीं होता है तो यह उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा जैसे उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन महोदय शक्ति भवन लखनऊ नंबर 3 प्रबंध निदेशक महोदय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड 220 केवी उप संस्थान आगरा को अवगत करा दिया जाएगा उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई करने का कष्ट करें या सस्पेंड करें यह पूरी जिम्मेदारी आपकी बनती है और उसकी हमें भी अवगत कराने का कष्ट करें एंटी करप्शन मूवमेंट भारत सदैव आपके साथ है और सदैव आपके साथ रहेगी। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक इंचार्ज वीकली शैली आग्रवाल 151170944

