वृन्दावन। छटीकरा रोड़ स्थित कृष्णा फनलैंड सिनेमा में श्रीगंगा लोक कल्याण सेवा संस्थान के सांस्कृतिक प्रकल्प बाँसुरी के द्वारा द्वितीय ब्रज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल दिनांक 19 और 20 अप्रैल 2025 को बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है। जानकारी देते हुए फेस्टिवल फाउंडर विनय गोस्वामी ने बताया कि इस इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में शार्ट फ़िल्म, म्यूजिक वीडिओज़, डॉक्यूमेंट्री के साथ साथ फीचर फ़िल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।इन चार केटेगरी की फिल्मों में से हर कैटेगरी में बेस्ट फ़िल्म, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट अभिनेता और बेस्ट अभिनेत्री का चयन करके अवार्ड भी प्रदान किया जाएगा।इस फेस्टिवल में इंटरनेशनल फिल्मों की भी एंट्री आ रही हैं।जिसमें फ़िल्म जगत की किसी हस्ती को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया जाएगा। बाँसुरी के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन में मुख्य संरक्षक डॉ. अचला नागर फिल्म लेखिका, मुंबई, फ़िल्म अभिनेता ब्रजेन्द्र काला, फ़िल्म एवं सीरियल निर्माता एवं निर्देशक सिद्धार्थ नागर, फ़िल्म अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी को विशेष रूप से आमंत्रित किया जा चुका है । फेस्टिवल डायरेक्टर एवं जूरी फ़िल्म निर्माता एवं निर्देशक सूरज तिवारी ने बताया कि अन्य जूरी के रूप में आल इंडिया थिएटर कॉउन्सिल के अध्यक्ष अशोक मेहरा,मॉडल एवं फ़िल्म एक्ट्रेस वैष्णवी ठक्कर हैं। इस अवसर पर एक आयोजन समिति का भी गठन किया गया।जिसमें अनूप शर्मा, अभय वशिष्ठ, पदम गोस्वामी, मनोज राठौर, चंद्रशेखर, धर्मेंद्र गौतम, अतुल श्रीवास्तव, संजय गोस्वामी को लिया गया है । रिपोर्ट - स्टेट इंचार्ज मैगज़ीन नन्द किशोर शर्मा 151170853
