मध्य प्रदेश भिण्ड। 29 मार्च 2025 राज्य शासन के निर्देशन में 27 मार्च से 29 मार्च के बीच परियोजना स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिसमें लहार परियोजना के अंतर्गत लगभग 300 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, इसी क्रम में एसडीएम लहार विजय सिंह यादव उन्मुखीकरण कार्यशाला में पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से पोषण विषय के ऊपर चर्चा की। एसडीएम लहार श्री यादव ने समस्त कार्यकर्ताओं से चर्चा की जिसमें उन्होंने संतुलित आहार, भोजन के प्रमुख घटक, मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर, बाल मृत्यु दर, आयरन फोलिक एसिड टैबलेट्स के वितरण वजन मेला, गर्भवती, धात्री माताओं को प्रदान की जाने वाली जानकारियों एवं स्वास्थ्य सेवाओं इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा की एवं विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां कार्यकर्ताओं को प्रदान की साथ ही निर्देशित किया कि यहां से प्रशिक्षण लेने के उपरांत आंगनबाड़ी केंद्रों का बेहतर संचालन हो ताकि नागरिकों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ समय पर प्रभावी तरीके से मिल सके।
प्रशिक्षण में बेहतर भोजन, पानी एवं शौचालय व्यवस्थाओं की ली जानकारी
प्रशिक्षण के दौरान चर्चा के अंत में एसडीएम ने सभी कार्यकर्ताओं से बच्चों को स्वच्छ भोजन, स्वच्छ पानी एवं स्वच्छ शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित हो रही है अथवा नहीं इसकी जानकारी ली, कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्हें भोजन, चाय नाश्ता पीने का पानी एवं शौचालय की व्यवस्था बेहतर कराई गई है, कोई समस्या नहीं है।
उक्त प्रशिक्षण में परियोजना अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर अजय जाटव एवं पर्यवेक्षक सीमा शाक्य, सीमा अर्गल, सरिता शर्मा, माधवी राजावत, ममता नरवरिया, राधा राठौर, ज्योति तोमर एवं शीलू राजावत ट्रेनर के रूप में उपस्थित रही। देखे भिंड से डिस्ट्रिक इंचार्ज चैनल विमलेश की रिपोट 151186542
20250330172425579183735.mp4
