यूपी वाराणसी। दिनांक, 30/03/2025 खोचवा गांव में एक साल पुर्व एक ही गांव के 10 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर आज रविवार को दोपहर बाद समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार उर्फ लक्कड़ यादव के नेतृत्व में पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल,स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा,कन्हैया राजभर पूजा यादव, पाखण्डी बिंद राजेश कुमार यादव सहित दर्जन भर लोग प्रतिनिधि मंडल वाराणासी जिले के बिरबलपुर खोचवा गांव में पहुंचे जहाँ सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मिलकर शोकसंवेदना प्रकट किया और सड़क हादसे में मारे गए सभी 10 लोगों के परिजनों को सेवापुरी विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष पाखंडी विंद और सेवापुरी विधान सभा महासचिव राजेश कुमार यादव के मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की ओर से 50-50 हजार रुपए का धन राशि चेक के माध्यम से मृतक के परिजन पूजा देवी,विमला देवी शशि कला अनिता देवी,धर्मा देवी,मंजू देवी निशा देवी,गीता देवी, हुबलाल दौलत राम को दिया गया,तो वही गंभीर रूप से घायल सभाजीत राम,अजय कुमार सरोज,और आकाश कुमार को 10 -10 हजार रुपए की नगद धन राशि की आर्थिक मदद दिया गया देखें कपसेठी से रिपोर्टिंग इंचार्ज चैनल पंकज पटेल की रिपोर्ट 50321

20250330171856115254073.mp4