फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया *भिण्ड 30 मार्च 2025/* मध्यप्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन के द्वारा विक्रमोत्सव 2025 के अंतर्गत सूर्य उपासना कार्यक्रम का आयोजन नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में कम्युनिटी हॉल मेला ग्राउण्ड भिण्ड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं प्रस्तुति दल द्वारा मंच पर ब्रम्ह ध्वज का वंदन किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर एल.के. पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल, एसडीएम भिण्ड अखिलेश शर्मा, नगर पालिका भिण्ड सीएमओ यशवंत वर्मा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ब्रम्ह ध्वज वंदन के उपरांत उद्घोषक द्वारा विक्रम संवत की भूमिका के बारे में बताया गया। सूर्य उपासना आयोजन अंतर्गत नाट्य प्रस्तुति सम्राट विक्रमादित्य का मंचन नाट्य दल निर्देशन संजय सिंह जादौन, प्रस्तुति समन्वय सांस्कृतिक एवं समाज कल्याण समिति ग्वालियर द्वारा किया गया। जिसमें नाट्य प्रस्तुति द्वारा बताया गया कि चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य का जन्म 101 ईसा पूर्व हुआ था। उनके पिता राजा गंधर्वसेन एवं माता सौम्यदर्शना थी। महाराज विक्रमादित्य के भाई भर्तृहरित के शासन काल में शकों का आक्रमण बढ़ गया था। भर्तृहरि ने वैराग्य धारण कर जब राज्य त्याग दिया तो सम्राट विक्रमादित्य ने शासन संभाला और सबसे पहले शकों को अपने शासन क्षेत्र से बहार खदेड़ दिया। इसके बाद उन्होंने विक्रम संवत की शुरुआत कर अपने राज्य के विस्तार का आरंभ किया। महाराज विक्रमादित्य ने भारत की सभी दिशाओं में एक अभियान चलाकर भारत को विदेशी शासकों और अत्याचारी राजाओं से मुक्त कर चक्रवर्ती सम्राट बने। चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य की ज्ञान, वीरता और उदारशीलता एवं सिंहासन बत्तीसी से जुड़ी हुई कहानियों पर आधारित प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने हिन्दू नववर्ष, गुड़ी पड़वा एवं चैत्र नवरात्र पर्व की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी की सोच और संकल्प द्वारा प्रदेश भर में यह विक्रमोत्सव 2025 के अंतर्गत सूर्य उपासना कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा आज इस मंच पर प्रस्तुति दल में उपस्थित बच्चों द्वारा चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य जी के जीवन, ज्ञान, वीरता और उदारशीलता पर आधारित जो प्रस्तुतियां दीं गई हैं, इसे देखकर हम गर्व से कह सकते हैं कि आने वाले समय में हमारे भारत का भविष्य सुनहरा, वीरता भरा और गौरवान्वित होगा। उन्होंने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य की जो आत्म कथा को हमने इस मंच के माध्यम से देखा एवं सुना है इसको हम सभी अपने जीवन में आत्मसात करें। सम्राट विक्रमादित्य का शासन ही सुशासन की मिसाल स्थापित करता है। साथ ही यह संकल्प लें कि अपने परिवार और बच्चों को गुड़ी पड़वा नव वर्ष संवत् 2082 सम्राट विक्रमादित्य के जीवन के विभिन्न पहलुओं और उनकी शासन व्यवस्था से जन-जन को प्रेरित कराने का प्रयास करेंगे।कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य का शासन सुशासन का एक अनुकरणीय उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भारत की ज्ञान परंपरा के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करने वाली प्रस्तुति जो आज हमने इस मंच के माध्यम से देखी है वो हमारे मन में देश और संस्कृति के प्रति गौरव की भावना भर देती है।फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया स्टेट ब्यूरो चीफ चैनल मध्यप्रदेश सतीश शर्मा 151171363
